भागलपुर। भागलपुर में आज उस समय सनसनी फैल गई। जब यहां के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार सिंह को एक धमकी भरा ई-मेला प्राप्त हुआ। इस ई-मेल में अदालत को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार सिंह इसकी तुरंत सूचना हाई कोर्ट को दी। साथ ही जिले के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी भेजी। जानकारी के अनुसार, व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के ऑफिसियल ई-मेल पर किसी ने धमकी भरा मैसेज भेज सनसनी मचा दी है। ई-मेल भेजने वाले ने कहा है कि वह सिविल कोर्ट परिसर को बम धमाका कर उड़ा देगा। बुधवार की सुबह ई-मेल पर मिली धमकी बाद प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर सिविल कोर्ट के प्रशासकीय प्रभारी एन कुमार ने जिलाधिकारी, एसएसपी और नवगछिया एसपी को कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा।उक्त जानकारी बाद तुरंत एसएसपी प्रमोद कुमार यादव ने कोर्ट परिसर की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। सिटी डीएसपी को भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने को भेजा। एसएसपी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की बेहतरी को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर,बैग स्कैनर और माइंस डिटेक्टर उपकरणों से लैस पुलिसकर्मी भी लगा दिए गए हैं।
