गिरिडीह। बड़कीटांड मे शुक्रवार को यात्री मिनीबस और ट्रक के बीच हुए भीषण टक्क्र मे तीन यात्रियों कि मौत हो गई । वहीं सात अन्य यात्री घायल हो गये। घटना गिरिडीह मुफ्फसिल और ताराटांड थाना के सीमावर्ती के बड़कीटांड के समीप दोपहर को हुई । घायल नरेश भोक्ता ने बताया कि यात्री बस और एक ट्रक दोनों गुजर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मृतको में कमल भोक्ता, (38) जगदीश भोक्ता (47) और नंद किशोर भोक्ता (45) सभी देवघर मे देवीपुर के शामिल हैं। जो एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। अन्य सात घायल यात्री सभी हजारीबाग के हैं और वे सभी मजदूरी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। सभी एक पिकअप गाड़ी से वापस गांव जा रहे थे। इस दौरान ट्रक कोलकाता से गिरिडीह की ओर आ रहा था और आमने सामने से टकरा गया। जिसमें तीन की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भेजा जहां सभी का इलाज चल रहा है।