दो लेपर्ड के झगड़े में तीन साल की मादा लेपर्ड ने गंवाई जान

उदयपुर। सलूंबर जिले के सराड़ा वन क्षेत्र में दो लेपर्ड की लड़ाई में एक की मौत हो गई। मृत मादा लेपर्ड की उम्र करीब तीन साल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण सामने आएगा। वन विभाग की सराड़ा रेंज के अधिकारियों को पलोदड़ा वन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पलुणा के खेड़ा के जंगल में एक लेपर्ड के शव होने की सूचना मिली थी। क्षेत्रीय वन अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि घटना स्थल की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया सामने आया कि दो लेपर्ड की आपस में लड़ाई हुई है, जिसमें एक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृत लेपर्ड के दांत सुरक्षित मिले। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा। क्षेत्रीय वन अधिकारी मीणा ने बताया कि मृत लेपर्ड की उम्र करीब तीन साल है और वह मादा लेपर्ड है। आज उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मौके पर पहुंची टीम में वनपाल रेखा मीणा, वनरक्षक केशव मीणा, प्रकाश मीणा, पूर्व सरपंच भगवती लाल के अलावा वन सुरक्षा समिति के वेलाराम, होमा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *