सरायकेला। सुबह करीब 9:45 बजे शर्मा बस्ती की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मालगाड़ी नियंत्रण खो बैठी और यार्ड की दीवार तोड़ते हुए वहां खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। जोरदार टक्कर के कारण दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त यार्ड में कई कर्मी काम कर रहे थे, लेकिन सभी समय रहते सुरक्षित स्थान पर चले गए, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस मालगाड़ी ने टक्कर मारी, वह बिना इंजन के ढलान पर तेजी से दौड़ती हुई आई थी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा तकनीकी खराबी या ब्रेक फेल होने के कारण हुआ होगा। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का कार्य जारी है तथा रेलवे लाइन को जल्द बहाल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों। सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार सुबह आदित्यपुर रेलवे यार्ड के पास एक गंभीर रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों।
