काम दिलाने के बहाने असम की नाबालिग से दो ने किया बलात्कार

हिसार : असम की रहने वाली नाबालिग को काम दिलाने के बहाने से हिसार लाकर दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग पीड़िता ने बुधवार को बताया कि वह असम की रहने वाली है। उसके माता पिता मंदबुद्धि है। लगभग तीन साल पहले असम में ही उसकी जान पहचान एक युवक से हुई और दोनों में दोस्ती
हो गई। उस दोस्त की जान पहचान हिसार में काम करने वाले असम के एक युवक से थी। वह
असम आया हुआ था। आरोपी रोहिम बादशा ने उसके दोस्त को काम दिलवाने के बहाने गुवाहाटी
बुलाया। उसके दोस्त की जान पहचान होने के कारण वह भी अपने दोस्त के साथ 4 जुलाई को
अपने माता पिता को बिना बताए गुवाहाटी आ गई।
पीड़िता ने बताया कि 6 जुलाई को
शाम के समय आरोपित रोहिम बादशा ने हमें काम दिलाने का लालच देकर ट्रेन में अपने साथ
बैठा लिया। दो दिन बाद 8 जुलाई को वह, उसका दोस्त और रोहिम बादशा सुबह दिल्ली पहुंच
गए। रोहिम बादशा ने दिल्ली में किसी से फोन पर बात की और हमें बस में बैठाकर हिसार
ले आया। वहां से हम बस के द्वारा आदमपुर क्षेत्र के एक गांव में शाम को पहुंचे। पीड़िता
ने बताया कि गांव के बस स्टैंड पर बलवंत नाम का व्यक्ति हमें मिला, जो हमें खेत में
ले गया।
पीड़िता ने बताया गया कि बलवंत
व रोहिम बादशा ने रात को मिलकर उसके दोस्त को शराब पिला दी। उसके दोस्त को नशा हो गया, तो
वह नशे में झोपड़ी के बाहर जाकर सो गया। इस दौरान आरोपित बलवंत व रोहिम बादशा ने उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान आरोपित पानी लाने के लिए चले तो वह पीछे से छुपकर भाग गई और पास में एक फैक्टरी
में गई। वहां पर एक बुजुर्ग आदमी व एक औरत को उसने आपबीती बताई और वह रात में वहां ही सो गई। पीड़िता ने बुधवार को आदमपुर थाने में पहुंचकर आरोपित रोहिम बादशा और बलवंत के खिलाफ शिकायत दी।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों आरोपितों को तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *