नेपाली तेल टेंकर में छुपाकर ले जा रहे 8 क्विंटल गांजा समेत दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण : बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मेहसी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह छापामारी करते हुए मेहसी थानाक्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के समीप एन.एच.-27 के मुजफ्फरपुर लेन की ओर सड़क के किनारे से नेपाली तेल टेंकर में छिपाकर रखे 834 किलोग्राम मादक नेपाली गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ बतायी जा रही है।

गांजा लदी टेंकर नेपाल से बेगूसराय जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने टेंकर चालक व उपचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनो नेपाली नागरिक है। चालक की पहचान मंजीत तमांग, ग्राम भूस्थान, वार्ड नं.02, धादिंग बागमती, थाना-मधिवेशी, जिला-धादिंग (नेपाल)जबकि उपचालक की पहचान निमा सिंह तमांग, ग्राम भूमिस्थान, वार्ड नं0-02, धादिंग बागमती, थाना-मधिवेशी, जिला-धादिंग (नेपाल) के रूप में हुई है।पुलिस ने गांजा समेत टेंकर को जब्त करते हुए उनके पास से से बरामद दो मोबाइल के डाटा से इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।

छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी सत्येन्द्र सिंह के अलावे मेहसी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट एसआई पूजा राज, मेहसी थाना, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी मनीष कुमार,एसआई अनुज कुमार, सिपाही लव कुमार सिंह, सिपाही अविनाश कुमार एवं सिपाही शिव शंकर कुमार व मेहसी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *