दो हजार बोतल अवैध देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

पलामू। दंगवार ओपी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल और आरपीएफ कजरात नवाडीह की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 23 बोरियों में बंद टनाका और छविली नामक देशी शराब बरामद हुई। प्रत्येक बोरी में 4 पेटी थीं, जिससे कुल 92 पेटियां और लगभग 2,000 बोतलें जब्त की गईं। इसके साथ ही, एक स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (जेएच03 एएस 4069) भी मौके से जब्त की गई। पुलिस ने शराब मालिक हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के काजरात नवाडीह निवासी राजन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हुसैनाबाद थाना में कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार गुप्ता के साथ आरक्षी अमर कुमार, धनश्याम प्रसाद, फेकन राम, विकास कुमार और आरपीएफ नवाडीह कजरात की टीम शामिल थी। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में कजरात नवाडीह रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने लगभग 2,000 बोतल टनाका और छबीली ब्रांड की देशी शराब बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को प्रेस वार्त्‍ता कर यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि पुलिस को सोमवार की देर रात सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मो याकूब ने बताया कि सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *