डीवीसी पावर प्लांट में विद्युत प्रवाहित केबल कटिंग के दौरान दो मजदूर झुलसे

बोकारो। बोकारो के डीवीसी पावर प्लांट में मंगलवार सुबह चालू बिजली लाइन का केबल कटिंग के दौरान फ्लैशिंग से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये। आनन-फानन में दोनों का प्लांट में स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर जिले के बीजीएच हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि स्क्रैप वाले बी पावर प्लांट की कटिंग का कार्य हैदराबाद की राधा स्मेलटर्स कंपनी को दिया गया है। प्लांट फायर सेक्शन के समीप जीरो मीटर लेवल पर कंपनी के सुपरवाइजर के निर्देश पर गोविंदपुर पंचायत के दो मजदूर केबल काटने गये। इस दौरान दोनों बैगर किसी सेफ्टी के इस कार्य को अंजाम दे रहे थे। इस दौरान जोर का फ्लैशिंग होने पर दोनों मजदूर झुलस कर पास में स्थित एक नाले में गिर पड़े। मजदूरों की पहचान नकुल राम और लखन सिंह के रूप में ही हुई है।

नकुल राम का पैर, चेहरा, बायां हाथ तथा दाहिने हाथ का एक हिस्सा झुलस गया जबकि मजदूर रवि सिंह का दाहिना हाथ, कंधा और चेहरे का कुछ हिस्सा झुलस गया। कार्यस्थल पर मौजूद बाकी कामगारों ने कंपनी के ही एंबुलेंस से तत्काल दोनों घायलों को डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉ एसके झा सहित अन्य डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ एवं फार्मासिस्ट की टीम ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

डीवीसी के सेफ्टी ऑफिसर अशोक कुमार चौबे ने बताया कि जिस लाइन को काटा जा रहा था वह चालू लाइन का केबल था। इसे देखने के लिए इलेक्ट्रिकल विभाग के इंजीनियर को रखा गया है। यदि समय पर दोनों का इलाज नहीं होता तो उनकी जान भी जा सकती थी। जब इंजीनियर सचिन बोदलकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसे देखने के लिए इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारी एवं इंजीनियर हैं। उनको ही बताना होता है कि कौन सा केबल काटना है और कौन सा नहीं। इस मामले को लेकर एचओपी आनंद मोहन प्रसाद को उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *