लातेहार जिला मुख्यालय के शहरी इलाके में बकरी चोरी के आरोप को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला। वार्ड नंबर-8 में दो युवकों को ग्रामीणों ने चोरी के शक में पकड़कर एक पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया और उनके साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर थाने ले गई।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-8 निवासी ननका भुइयां की दो बकरियां बीती रात चोरी हो गई थीं। खोजबीन के दौरान उसे जानकारी मिली कि बकरियों की चोरी लातेहार के ही रहने वाले दो युवकों ने की है। इसके बाद ननका भुइयां के साथ अन्य ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी पिटाई भी शुरू कर दी।
घटना स्थल सदर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को बिगड़ने से पहले नियंत्रण में ले लिया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ग्रामीण ननका भुइयां ने बताया कि इससे पहले भी उसकी एक बकरी चोरी हो चुकी है और गांव के कई अन्य लोगों की बकरियां भी गायब हुई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पकड़े गए युवक गिरोह बनाकर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बढ़ती चोरी की घटनाओं से इलाके में भारी आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
