हज़ारीबाग : लोकसभा चुनाव का जनसंपर्क अभियान प्रत्याशियों द्वारा जोरों से चल रहा है। इस बीच हज़ारीबाग से जेबीकेएसएस समर्थित निर्दलीय सांसद उम्मीदवार संजय कुमार मेहता अनोखे अंदाज में अपना प्रचार कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने पतरातू प्रखंड का दौरा कर लोगों से जनसमर्थन मांगा। इस दौरान प्रत्याशी संजय हेलमेट पहनकर गांव गांव भ्रमण किया। उन्होंने सुरक्षा का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया और आगामी चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से किया। जनसंपर्क में उनके इस अनोखे अंदाज ने स्थानीय ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना दिया है। लोगों के जहन में उनका यह प्रयास बेहद कारगर साबित होता नजर आ रहा है। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी संजय कुमार मेहता स्थानीयता और झारखंडी मुद्दों को लेकर अपनी बातें रख रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि हज़ारीबाग में परिवर्तन लाकर ही हम आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य दे पाएंगे। इस बार एकजुटता के साथ अपना कदम आगे बढ़ाना है। अपने माटी अपने क्षेत्र की रक्षा करना है।
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ जेबीकेएसएस के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र बेदिया, दिलीप बेदिया, केंद्रीय महामंत्री शुभान अंसारी, आर्यन टोप्पो, गिरीशंकर, संजीव साहू, संदीप बेदिया, महेश बेदिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।