खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्राें में बुधवार को डाले जाएंगे वोट, मतदान कर्मी रवाना 

खूंटी : खूंटी के बिरसा कॉलेज स्टेडियम में डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को सभी मतदानकर्मियों को रवाना किया गया। उपायुक्त ने कई मतदान कर्मियों को माला पहनाकर रवाना किया। खूंटी और तोरपा विधानसभा के सभी मतदानकर्मियों को इवीएम और वीवीपैट के साथ सुरक्षाकर्मियों को भी रवाना किया गया।

60-खूंटी विधानसभा क्षेत्र के 297 और 59-तोरपा के 252 मतदान केंद्रों में 13 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मी, पार्टी मिलान एवं मतदान सामग्री प्राप्त कर पूर्व निर्धारित कलस्टर के लिए रवाना किए गए। खूंटी जिले अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्र सघन जंगल पहाड़ और सुदूरवर्ती इलाकों में अवस्थित हैं। दूरस्थ इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों में मतदानकर्मियों के लिए कलस्टर में सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल की गई हैं। मतदान सामग्रियों का मिलान कर मतदानकर्मियों को कलस्टर के लिए विभिन्न वाहनों में रवाना किया गया।

मतदानकर्मियों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी भी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों में निर्धारित की गई है। जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में भी मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर जिला निर्वाचन कोषांग पूर्व में ही बैठकें आयोजित कर मतदान की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। तोरपा और खूंटी विधानसभा इलाके में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ इवीएम और वीवीपैट के साथ मतदानकर्मियों को रवाना किया गया।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने में योगदान दें: जिला निर्वाची पदाधिकारी

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने मतदान कर्मियों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वाहनों का जायजा लेते हुए सभी पोलिंग पार्टियों को शुभकामनाएं दी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चुनाव को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान कर्मियों को सुरक्षित रूप से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था भी की गई है। सभी मतदान कर्मियों को समय पर अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रशासन और चुनाव कर्मियों की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खूंटी तथा तोरपा विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान की पूरी उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *