खूंटी : खूंटी-सिलादोन पथ पर चामड़ी गांव के पास सोमवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना मे तोरपा निवासी विक्की भगत (23) की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को शव को सड़क किनारे एक गड्ढे से बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, विक्की भगत सिलादोन स्थित अंग्रेजी शराब दूकान में काम करता था। सोमवार की रात को वह तारो सिलादोन स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को बंद कर खूंटी लौट रहा था। इसी दौरान चामड़ी गांव के मोड़ के पास तेज गति बाइक गड्ढे में गिर गई और विक्की की मौत हो गई। जब देर तक विक्की घर नहीं लौटा, तो रात को ही घर के लोग परेशान होकर उसे खोजने के लिए निकले लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह में पुलिस को जानकारी मिली कि सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में कोई युवक पड़ा हुआ है। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। बाद में शव की शिनाख्त विक्की भगत की रूप में की गई। विक्की भगत के चचेरे भाई विभोर जायसवाल ने कहा कि विक्की तारो सिलादोन की शराब दुकान में काम करता था। रात को दुकान बंद करके खूंटी वापस आ रहा था। हम लोगों ने रात को पता लगाने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल पाया। सुबह में पुलिस के जरिये जानकारी मिली कि सड़क दुर्घटना में विक्की की मौत हो गई है। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार को ही तोरपा स्थित छाता नदी मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।