सेना भर्ती रैली के चौथे दिन 1140 युवाओं ने लिया हिस्सा

रांची : सेना भर्ती रैली के चौथे दिन मंगलवार को 1140 युवाओं ने हिस्सा लिया। अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए राज्य के गढ़वा, जामताड़ा, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम और पाकुड़ ज़िले के अभ्यर्थियों ने खेलगांव के स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए। इन ज़िलों के जांबाज युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून के साथ अग्निवीर जीडी श्रेणी में उपस्थिति दर्ज की।

प्रवेश गेट के बाद उम्मीदवारों को मार्शलिंग एरिया में लाने के बाद सेना की ओर से विशेष जानकारी के तहत बताया कि अभ्यर्थी दलालों के बहकावें में ना आये। दलाल कभी भी किसी का सिलेक्शन नहीं करवा सकते। वो सिर्फ आपका मेहनत का पैसा हड़प लेते है। सेना भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और एकदम पूरी तरह कंप्यूटर आधारित है। इसी दौरान यह भी बताया गया कि बोनस दिलाने वाले प्रणाम पत्र जैसे एनसीसी सर्टिफिकेट, खेलकूद का प्रमाण पत्र या अन्य कोई प्रमाण पत्र सही और प्रमाणित होना चाहिए। जैसा कि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय दर्शाया गया हो। जो उम्मीदवार किसी कारण से एडमिट कार्ड नहीं निकाल पाए उनको रैली स्थल पर एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय रांची के जरिये प्रदान किये गए।

अग्निवीर रैली भर्ती के दौरान खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दौड़ने के लिए मिले ट्रैक की सभी अभ्यर्थियों ने बेस्ट ट्रैक बताकर प्रशंसा की। सभी उम्मीदवार ट्रैक को लेकर उत्साहित दिखे। जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक प्रकार की रैली के दौरान हर संभव सहायता प्रदान की गई। सम्पूर्ण रैली व्यवस्था, चिकित्सा, एम्बुलेंस, पानी जैसे तमाम सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *