झारखंड में पहले चरण में खुलेंगे 700 अबुआ मेडिकल स्टोर : हेमंत

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुलाकात की और उन्हें 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में अबुआ मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे, जिससे कि गरीबों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जा सके। पहले चरण में 700 अबुआ मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे, जबकि अगले चरण में और अधिक स्टोर खोले जाएंगे। सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के सुदूर इलाके तक दवाइयां पहुंचे और इलाज के अभाव में किसी की जान न जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल झारखंड के गरीबों को मजबूत बनाएगी। अब दवा के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी। झारखंड में यह अभियान केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि महिलाओं और परिवारों के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगा। पूरे राज्य में पंचायत स्तर से लेकर मेडिकल कॉलेज तक हर जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। दरअसल, इस अभियान का पोकस महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य पर होगा। राज्यभर में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों में रक्तदान, रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों की मुफ्त स्क्रीनिंग अनिवार्य रहेगी। साथ ही, महिलाओं को पोषण और आहार संबंधी विशेष जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड और दिव्यांग कार्ड जैसे स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज़ मौके पर ही बनाए जाएंगे और वितरित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशभर में आगामी 17 सितम्बर से मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू किए जानेवाले राष्ट्रीय स्तर के ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान’ के लिए झारखंड भी पूरी तरह से तैयार है। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *