रांची : राजधानी रांची के सदर अस्पताल से मंगलवार को एक नवजात बच्ची को चुराने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही लोअर बाजार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और मासूम की तलाशी तेज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल के लेबर रूम में एक बच्ची का जन्म हुआ था। इसके बाद अज्ञात चोर रात में उसे लेबर रूम के बाहर से चुरा कर ले गए।
बच्ची के गायब होने से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
बच्ची के लापता होने के बाद उसके पिता उमेश बेड़िया ने लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम अस्पताल के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपित का पता लगाया जा सके। साथ ही अन्य सुराग भी जुटाए जा रहे हैं।