रामगढ़ : जिले में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले इंपॉसिबल गैंग का भंडाफोड़ हो गया है। पुलिस ने इस गैंग के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुजू ओपी क्षेत्र में दो अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में निकले हैं। इस सूचना के बाद तत्काल एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कुजू डायवर्सन के पास से चोरी की ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपितों में कुजू ट्रांसपोर्ट नगर निवासी राजकुमार विश्वकर्मा और राज करमाली, कष्माडमांडू कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार, फुटानी चौक निवासी सलमान शेख, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी दीपक सिंह और फुटानी चौक निवासी मो. इबरान शामिल हैं।
छानबीन में पता चला कि ग्लैमर बाइक के मामले में कांड संख्या 121/2024 पहले से दर्ज है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल दूसरी गाड़ियों की चोरी करने में की जाती थी। दोनों अपराधियों ने सहयोगियों के नाम भी पुलिस को बताए।
एसपी ने बताया कि इंपॉसिबल गैंग के सदस्यों ने एसबीआई की शाखा तोपा में सेंधमारी की थी। इसके अलावा 17 मई को कुज्जू कोलियरी में दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इससे पहले 11 मई को एसबीआई तोपा में सेंधमारी की घटना में भी आरोपितों ने संलिप्तता स्वीकार की है। इनकी निशानदेही पर कुजू क्षेत्र के श्याम सरोवर के पास जंगल में एलईडी टीवी, सीसीटीवी, चांदी के सिक्के और भारी मात्रा में दुकान से चोरी की गई सामग्री पुलिस को मिले हैं।