रांची। सेल सैटेलाइट टाउनशिप, रांची में स्थित 30 वर्ष पुराने इस्पात एग्जीक्यूटिव हॉस्टल (आईच) को कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए पुनर्निर्मित किया गया है, जो पर्यावरण पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए सेल के समर्पण को दर्शाता है। बिल्डिंग की नई डिजाइन और विशेषताएं उच्चतम ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण और अपशिष्ट प्रबंधन को सुनिश्चित करती है। सेल के आंतरिक सलाहकार, सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) ने, भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल की ओर से प्रमाणित सेल की पहली ग्रीन बिल्डिंग का अनावरण अमरेंदु प्रकाश ने शनिवार को सेटेलाइट कॉलोनी में किया।
इसमें सेल बोर्ड के निदेशकों वीएस चक्रवर्ती, निदेशक (माकेर्टिंग), ऐके तुलसियानी, निदेशक (वित्त), केके सिंह, निदेशक (कार्मिक), बीके तिवारी, निदेशक प्रभारी (बोकारो), एमआर गुप्ता निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चा माल) समेत की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की मेजबानी सीईटी के ईडी श्रवण कुमार वर्मा ने की। मौके पर सेल के अनूप कुमार, ईडी (सुरक्षा), वेदप्रकाश, ईडी (डिजिटल) और संदीप कर, ईडी (आरडीसीआईएस) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।