चतरा। लावालौंग कभी नक्सली संगठन टीपीसी का गढ़ माना जाता था और इस संगठन का यह ब्लॉक अभेद किला भी रहा है। ऐसे में कई टॉप कमांडर और संरक्षकों पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद संगठन कमजोर हुआ। अब भाकपा माओवादी इस क्षेत्र में वर्चस्व और हुकूमत बनाने के लिए दशहत फैलाने की फिराक में हैं। चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि आगजनी की घटना हुई है ।पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । चतरा जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए दो वाहनों में आग लगा दी। यह घटना लावालौंग थाना क्षेत्र में हुई है। नक्सलियों की उपस्थिति से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।मिली जनकारी के अनुसार बुधवार रात लावालौंग थाना क्षेत्र के लेम्बोडीह विशनपुर गांव में माओवादियों का एक दस्ता सतन गंझु का घर पहुंच कर उसे खोज रहे थे। नहीं मिलने पर घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर और सवारी वाहन को आग लगा दिया है। नक्सलियों ने सतन के घर में ताला भी लगा दिया। आग लगाने के बाद भाकपा माओवादी जिंदाबाद और लाल सलाम के नारे भी लगाये। घटना से आसपास के ग्रामीण रात भर दहशत में रहे। सूत्रों के अनुसार भाकपा माओवादी के टॉप कमांडर मनोहर गंझू के दस्तेने घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार को अहले सुबह जानकारी मिलते ही सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल और लावालौंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और आसपास धरपकड़ के लिए अभियान चलाया।
