रांची : दुर्गा पूजा के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने की। इस दौरान राज्य भर के सभी जिलों के एसपी और डीआईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारियों की समीक्षा की गई और पुलिस मुख्यालय की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। डीजीपी ने निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने सभी जिलों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट और आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की योजना तैयार रखने को कहा। साथ ही स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करने और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर सख़्त निगरानी रखने की भी सलाह दी।