नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मंत्री एवं राज्य समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार को इंदिरा भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान झारखंड में चल रहे संगठन सृजन अभियान पर विशेष चर्चा हुई। इसके साथ ही राज्य में गठबंधन सरकार के कामकाज और कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।