रांची : भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों का पलटवार करते हुएझामुमो ने भाजपा के रोजगार आरोपों का पलटवार किया, हेमंत सरकार की नियुक्तियों और स्वरोजगार प्रयासों को बताया ठोस कद ने कहा कि भाजपा रोजगार जैसे गंभीर मुद्दे पर भी भ्रामक आंकड़े और झूठ परोस कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। वास्तविकता यह है कि हेमंत सोरेन सरकार युवाओं को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है। भाजपा को कम से कम रोजगार के मुद्दे पर कुछ भी कहने का नैतिक हक नहीं है। भाजपा नेताओं को दो करोड़ नौकरी के वादे का हिसाब पहले देना चाहिए। केंद्र की सत्ता में भाजपा 11 साल से बैठी है, लेकिन जुमले के अलावा युवाओं को कुछ भी नहीं दिया है। दूसरी ओर हेमंत सरकार लगातार नौकरियां बांट रही है।
विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्य में बेरोजगारी और नियुक्तियों की सबसे खराब स्थिति उन्हीं के शासनकाल में बनी थी। रघुवर सरकार ने पांच वर्षों में नियुक्तियों के नाम पर केवल परीक्षाओं को लटकाने और युवाओं को भटकाने का काम किया। भाजपा बताए कि उसने अपने शासनकाल में कितने युवाओं को नौकरी दी? भाजपा को युवाओं के आंसुओं का हिसाब जनता को देना चाहिए।
झामुमो नेता ने कहा कि हेमंत सरकार पार्ट-2 में महज नौ महीने का समय हुआ है, इस दौरान भाजपा द्वारा पैदा की गई कानूनी, प्रशासनिक और तकनीकी बाधाओं को दूर करके सरकार काफी आगे बढ़ चुकी है। जेपीएससी की कई परीक्षाओं को लेकर जो विवाद और कोर्ट केस भाजपा सरकार की देन है, उसी का समाधान निकालकर नियुक्तियों का मार्ग प्रशस्त किया गया है। हजारों पदों पर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और आने वाले महीनों में नियुक्तियों की गति और तेज होगी। जेपीएससी, जेएसएससी के माध्यम से लगातार नियुक्तियां हो रही है। कुछ दिन पहले ही माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपा। चिकित्सकों को जल्द नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने स्वयं कहा है कि नियुक्तियों का सिलसिला जारी रहेगा। पिछली सरकार में भी हर महीने नियुक्तियां हुई और वह भी बिल्कुल पारदर्शी तरीके से। सरकार के प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है और यही भाजपा की बेचैनी का करना बन गया है।
विनोद पांडेय ने कहा कि सरकार सिर्फ नौकरी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वरोजगार, कौशल विकास और उद्योगों में निवेश को बढ़ावा देकर लाखों युवाओं के लिए अवसर सृजित कर रही है। झारखंड कौशल मिशन, स्टार्टअप पॉलिसी और विभिन्न योजनाओं के जरिए हजारों युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण और उद्यमिता से जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का काम केवल नकारात्मक राजनीति करना और जनता को भ्रमित करना है। जबकि हेमंत सोरेन सरकार का संकल्प है कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाया जाए। झामुमो जनता को विश्वास दिलाना चाहता है कि युवाओं से नौकरियों के वादे को पूरा करने की दिशा में ठोस और ईमानदार प्रयास जारी हैं, इसके परिणाम सबके सामने आ रहे हैं