बिहार में मूसलाधार बारिश का कहर, अब तक 16 लोगों की जान गई

पटना: पिछले कई दिनों से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. शहर में जहां जलजमाव की स्थिति बन गई है, वहीं ग्रामीण इलाके में बाढ़ की वापसी हो गई है. वहीं, वज्रपात से 10 जिलों में 16 लोगों की मौत हो चुकी है . जहानाबाद में तीन, भोजपुर में दो, बेतिया में दो, मुजफ्फरपुर में तीन, वैशाली, गोपालगंज, नालंदा, किशनगंज, मधेपुरा और खगड़िया में एक-एक लोगों की मौत ठनका गिरने से हुई है. इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. कई जिलों में लगातार वारिश होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दरभंगा , मुजफरपुर ,गोपालगंज , रोहतास , मधेपुरा में लगातार बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना बनी हुई है. नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने से ओर भी खतरा मडरा रहा है . बागमती और लखनदेई नदी का उफान इस कदर बढ़ गया है कि जिले के कई प्रखंडों में जनजीवन प्रभावित हो गया है. कटरा और औराई प्रखंड में बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है. ग्रामीणों के मुताबिक जलस्तर लगातार बढ़ने से कई इलाकों में आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया है. सबसे ज्यादा असर कटरा प्रखंड के बकुची पीपा पुल पर देखा जा रहा है. बागमती नदी के तेज बहाव के कारण पुल के दोनों ओर पानी भर गया है. मोहनपुर, बकुची, अंदामा, पतारी, गंगिया, नवादा, बर्री और माधोपुर जैसे गांवों में दहशत का माहौल है. नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में भी पानी तेजी से फैलने लगा है. दरभंगा में कमला नदी, बागमती नदी, अधवारा समूह, खिरोई और कोसी नदी सहित विभिन्न जलक्षेत्र में जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *