पटना बिहार की राजधानी पटना में लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई मेट्रो सेवा पर अब जनता के धैर्य की परीक्षा चल रही है। पहले जगह-जगह गुटखा थूकने की घटनाओं ने सफाई प्रेमियों के होश उड़ा दिए, और अब मेट्रो की हवा में गोरी लड़की ने ठुमकों की ठुमक भी घुलने लगी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में युवती फिल्मी गाने पर डांस करती हुई रील बना रही है। लोकल जनता और सोशल मीडिया समीक्षक दोनों ही इस ‘डांस-ऑन-व्हील्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं। एक तरफ लोग कह रहे हैं कि मेट्रो का उपयोग सार्वजनिक परिवहन के लिए होना चाहिए, न कि किसी शॉर्ट वीडियो या फिल्मी रील का स्टेज। दूसरी तरफ कुछ लोग कह रहे हैं, “वाह, पटना मेट्रो भी अब बॉलीवुड का नया सेट बन गया।” वीडियो में वह इस बात से बेखबर दिख रही है कि कोच में अन्य यात्री मौजूद हैं, जिन्हें उसकी हरकत से असुविधा हो रही है. यह क्लिप मूल रूप से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी और कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज बटोर चुकी है