सरदार पटेल 150वीं जयंती पर बीजेपी प्रदेशभर में आयोजित करेगी पदयात्रा

रांची। भारत सरकार के युवा कार्य विभाग के तत्वाधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्षगांठ के अवसर पर “सरदार@150 यूनिटी मार्च एक भारत, आत्मनिर्भर भारत अभियान” का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी जन अभियान सरदार पटेल की अमर विरासत और एकीकृत भारत के उनके दृष्टिकोण को समर्पित होगा। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ने बताया कि यह पदयात्रा कार्यक्रम सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद (गुजरात) से प्रारंभ होकर एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जनभागीदारी के माध्यम से सशक्त करने का प्रयास है। श्री साहू ने कहा, “सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज प्रधानमंत्री मोदी उनके आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को सिद्धि की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं।” प्रदेश में पदयात्रा अभियान की रूपरेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक यह कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित होगा। हर लोकसभा क्षेत्र में तीन दिनों तक प्रतिदिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा की जाएगी। इस दौरान स्वच्छता अभियान, योग शिविर, नशा मुक्ति जागरूकता, युवा संपर्क अभियान, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी होंगी। कार्यक्रम का संचालन सांसदगणों के नेतृत्व में माई भारत, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस जैसे संगठनों द्वारा किया जाएगा। यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने बताया कि यह ऐतिहासिक यात्रा देश की युवा पीढ़ी को नई प्रेरणा देगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा के चार प्रवाह होंगे । गंगा प्रवाह (दिल्ली से), यमुना प्रवाह (जयपुर से), नर्मदा प्रवाह (नागपुर से), गोदावरी प्रवाह (मुंबई से)। सभी प्रवाह आनंद में मिलकर आगे केवड़िया (एकता नगर) पहुंचेंगे, जहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समक्ष इस राष्ट्रीय पदयात्रा का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *