सुकमा। सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में 2 हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं। 27 नक्सलियों में 10 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं। नक्सलियों ने सुकमा जिला के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, डीआईजी ऑफिस सुकमा द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, 203 कोबरा वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी गौरव कुमार, सीआरपीएफ 131 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी अमित प्रकाश, सीआरपीएफ 217 वीं वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी विरेन्द्र कुमार, नक्सल ऑप्स. सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह, नक्सल ऑप्स. सुकमा उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे, निरीक्षक जगदीश पण्डा 216 वाहिनी सीआरपीएफ एवं पीसी. राजेश कुमार अतरा एसटीएफ सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। सभी ने छत्तीसगढ़ शासन की “नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025” और नियद नेल्लानार (चलो गांव की ओर) योजना से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के पुलिस अधिकारियों के समक्ष 50 लाख के इनामी 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक पर 10 लाख रुपये, तीन पर 8-8 लाख रुपये, एक पर 3 लाख रुपये, दो पर 2-2 लाख रुपये और नौ नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस तरह कुल 50 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है।