रांची : छठ पर अर्घ्य देने व स्नान के दौरान दो दिनों में 7 जिलों में दो छठ व्रती समेत 27 लोगों की मौत हो गई। हज़ारीबाग के केरेडारी निवासी सुमित कुमार साव की प|ी पम्मी देवी (26) अर्घ्य के लिए स्नान करने नदी में उतरी, हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। पम्मी अपने मायके बेंगवरी छठ करने आई थीं। वहीं, कोडरमा के डुमरिया पंचायत के चिकलावर गांव में शाम के अर्घ्य के समय व्रती 40 वर्षीय उमेश यादव की कुंडा आहर में डूबने से मृत्यु हो गई। इधर, रांची में मंगलवार की सुबह सुखदेवनगर स्थित मधुकम तालाब में डूबने से 21 वर्षीय सचिन चौरसिया की मौत हो गई। वहीं, हजारीबाग और कोडरमा में दो छठ व्रती समेत नौ की मृत्यु हो गई। छठ में अधिकतर लोगों की मौत डेंजर जोन पार करने से हुई है। गिरिडीह शहर में पचंबा थाना क्षेत्र के लोपिट्टी लाछो अहरी में मंगलवार सुबह स्नान के डूबने से आयुष कुमार (12, पिता पंकज कुमार साव) की मौत हो गई। गिरिडीह के ही धनवार थाना क्षेत्र के जरीसिंघा पंचायत के कोरियाडीह गांव में सोमवार को राजेश ठाकुर (28, पिता नाथों ठाकुर) की पानी भरने के दौरान कुएं में गिरने से मौत हो गई। वह छठ व्रत के उपवास पर थे। धनवार में ही सिरसाय पंचायत के घोषणडीह निवासी धीरज कुमार साव (18, पिता किशोरी साव) की भी सोमवार शाम तालाब में डूबने से मौत हो गई। धनवार में गरजासारण पंचायत के चितरडीह छठ घाट पर सोमवार शाम नंदलाल साव (42) की डूबने से मौत हो गई। गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के प्रांचीडीह गांव में तालाब में डूबने से अंशु कुमारी (14) की जान चली गई। {गिरिडीह के बिरनी में भरकट्टा ओपी के बाराडीह पंचायत स्थित पिपराडीह गांव के छठ घाट पर सोमवार की शाम भरत तुरी के 7 वर्षीय पुत्र दीपक तुरी की नदी में डूबने से मौत हो गई। गिरिडीह के हीरोडीह में 45 वर्षीय दिलीप राय की तालाब में डूबने से मौत हो गई। कोडरमा के सतगांवा, मरचोई गांव में 16 वर्ष के किशोर लव कुमार की शाम के अर्घ्य के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई। {गढ़वा में दानरो नदी में 13 वर्षीय राहुल दोस्तों के साथ नहाने गया था, पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गई। पलामू के हुसैनाबाद में खरना के दिन सोन नदी में डूबने से तीन युवकों अंकुश पासवान (उम्र 22), बरहु उर्फ आदर्श चंद्रवंशी (22), रजनीश (23) की मृत्यु हो गई। जबकि नैतिक चौहान (17) लापता है। जमशेदपुर में चांडिल के शहरबेड़ा स्वर्णरेखा नदी घाट पर सोमवार की शाम अर्घ्य देने के क्रम में पिता-पुत्र व भांजे की मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से डिमना बस्ती निवासी आर्यन यादव (12) का शव बरामद हुआ। मंगलवार को संजय यादव (45) और उनके बेटे प्रतीक यादव (19) का शव मिला
