बीकानेर। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार रात को कंबल मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद एक ट्रेन अटेंडेंट ने सेना के जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी। सामला सामने आने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है।
मृतक सेना के जवान का नाम जिगर कुमार था। जिगर कुमार पंजाब के फिरोजपुर कैंट से गुजरात के अपने गृहनगर साबरमती जा रहा था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विवाद रात करीब 12:30 बजे हुआ। स्लीपर कोच में सवार जिगर कुमार एसी कोच के अटेंडेंट से कंबल मांगने गए थे। अटेंडेंट जुबेर मेमन ने कथित तौर पर यह कहते हुए कंबल देने से मना कर दिया कि कंबल एसी यात्रियों के लिए हैं।
जुबेर मेमन के यह कहते ही दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। बीकानेर में राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी आनंद ने बताया कि दोनों के बीच बहस होने के बाद मामला गंभीर हो गया। बहस के बाद जेबुर मेमन ने जिगर कुमार को चाकू मार दिया। जुबेर ने जैसे ही जिगर को चाकू मारा, वैसे ही ट्रेन में सवाल सभी यात्री खौफ से चिल्लाने लगे और स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी होते ही टीटीई ने रेलवे कंट्रोल रूम को जानकारी दी, जिसके बाद जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची। जीआरपी ने बताया कि जुबेर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
