पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र स्थित सावनाडीह मुख्य सड़क पर सोमवार देर रात एक गिट्टी लोडेड हाइवा अचानक भीषण आग की चपेट में आ गया। कुछ ही मिनटों में आग इतनी फैल गई कि पूरा वाहन जलकर खाक हो गया। घटना के दौरान चालक समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
स्थानीय लोगों ने हाइवा से उठती तेज लपटें देखकर तुरंत पोटका थाना को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी मनोज मुर्मू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग को बुलाया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हाइवा में इंजन की खराबी या किसी तकनीकी समस्या के कारण आग लगी होगी। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आग की वजह से हाइवा में लदी गिट्टी सड़क पर बिखर गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।
थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने बताया कि वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, इसे राहत की बात माना जा रहा है।
