सरकार अपने इशारों पर चुनाव आयोग को चला रही है : राहुल गांधी

नई दिल्ली ; लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को सरकार पर आरोप लगाया कि उसने सभी संवैधानिक संस्थानों को एक संगठन के लोगों के हवाले कर दिया है और चुनाव आयोग जैसे निष्पक्ष संस्था को अपने इशारे पर चलाकर लोकतंत्र को खत्म कर रही है।

श्री गांधी ने चुनाव सुधार पर चर्चा में अपनी बात रखते हुए कहा, “जिस प्रकार एक धागों से मिलकर कपड़ा बनता है और सभी धागे एक दूसरे से मिले होते हैं उसी प्रकार हमारे राष्ट्र का भी एक तानाबाना है जो एक सौ चालीस करोड़ लोगों से मिलकर बनते हैं। एक सौ चालीस करोड़ों के मिलने से हमारा देश बनता है। अगर वोट का आस्तित्व नहीं रहेगा तब किसी का आस्तित्व नहीं रहेगा।”

उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा ने तीस जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या की थी उसी संगठन के लोग देश के सभी संवैधानिक संस्थानों पर कब्जा कर रही है। विश्वविद्यालयों के कुलपति आज कैसे पहुंचते हैं यह सभी को पता है। कुलपति बनने के लिए किस प्रकार की योग्यता चाहिए वह देश के लोगों को पता है।

श्री गांधी के भाषण के दौरान हंगामा होने पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने एक शब्द चुनाव सुधार पर नहीं बोले हैं। हम सुनने के लिए बैठे हैं। नेता प्रतिपक्ष चुनाव सुधार के लिए जो सुधार देंगे वह सुनेंगे। जिस संगठन का इस सदन से कोई लेना देना नहीं है उसके बारे में बोलना सही नहीं है। विषय पर नहीं बोलेंगे तो विषय तय करने का क्या मतलब है।

श्री गांधी ने कहा कि यह चर्चा वोट चोरी और एसआईआर के संबंध में है और उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है ,जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है और चुनाव आयोग को निर्देश दिया जा रहा है ताकि लोकतंत्र को तोड़ा जा सके । सरकार ने शीर्ष न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से हटा दिया ताकि वह अपने मनमुताबिक चुनाव आयुक्त बना सकें। सरकार ने चुनाव आयुक्त को उनके काम के मामले दंड़ के प्रावधान को खत्म कर दिया। सरकार मुख्य चुनाव आयुक्त पर कब्जा करके बैठी है।

उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले है जिसमें चुनाव की निष्पक्षता पर सवाले खड़े हो रहे हैं। हरियाणा की मतदाता सूची में ब्राजील की महिला का नाम है। उस महिला का नाम 22 बार मतदाता सूची में आता है। इसमें चुनाव आयोग का पूरा पूरा हाथ था। उन्होंने सारे सबूत रखे लेकिन इस मामले में चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया है। बार बार फर्जी मतदाता कैसे बनाये जा रहे हैं। इन सवालों का कोई जवाब नहीं है चुनाव आयोग के पास। चुनाव आयोग पर सत्ताधारी दल ने कब्जा कर लिया है।

उन्होंने कहा कि बिहार के एसआईआर के बाद एक लाख से अधिक डुप्लीकेट फोटो क्यों आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा इसी प्रकार चुनाव जीत रहे हैं। संस्थानों पर कब्जा करके चुनाव जीत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *