साहिबगंज के नींबू पहाड़ खनन मामले की जांच के सिलसिले में CBI की टीम साहिबगंज पहुंची है। मंगलवार को CBI अधिकारियों ने इलाके में चट्टान तोड़ने और पत्थर क्रशर से जुड़े ठिकानों की जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार CBI की टीम ने छोटू यादव और पवित्रा यादव के क्रशर साइट का दौरा किया। टीम ने मौके पर मौजूद मशीनों, खनन से जुड़े दस्तावेजों और अन्य रिकॉर्ड की जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि नींबू पहाड़ क्षेत्र में अवैध खनन और उससे जुड़े आर्थिक लेनदेन को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं। इसी कड़ी में CBI को मामले की जांच सौंपी गई थी। जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि खनन कार्य नियमों के तहत हुआ या इसमें सरकारी नियमों का उल्लंघन किया गया।
CBI की टीम ने साइट पर काम कर रहे लोगों से भी पूछताछ की और खनन कार्य से संबंधित जानकारी जुटाई। अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन जांच को आगे बढ़ाने के संकेत मिले हैं। CBI की कार्रवाई के बाद इलाके में हलचल बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जांच से अवैध खनन से जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। एजेंसी की टीम आने वाले दिनों में अन्य ठिकानों पर भी जांच कर सकती है।
