लंदन/रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गणतंत्र दिवस के अवसर पर लंदन स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के ऐतिहासिक आवास पहुंचे।
इस अवसर को मुख्यमंत्री ने अपने लिए अत्यंत भावुक, प्रेरणादायी और परम सौभाग्य का क्षण बताया। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और विचारों ने भारत जैसे विविधताओं से भरे देश को एक सशक्त, समावेशी और लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के समावेशी, सशक्त और समानतामूलक समाज के विचार आज भी सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की सबसे मज़बूत आधारशिला हैं
