सीएम हेमंत सोरेन का विदेश दौरा झारखंड के लिए अहम, विदेशी निवेशक राज्य में निवेश को तैयार: मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू

कोडरमा। नगर विकास और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने कोडरमा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे को झारखंड के विकास के लिए बेहद अहम बताया। मंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम राजधानी रांची लौटेंगे।

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावोस (स्विट्जरलैंड) और लंदन के दौरे के दौरान विदेशी निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री की बातों से विदेशी निवेशक काफी प्रभावित हुए हैं और राज्य में निवेश को लेकर उत्साह दिखाया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर विदेशी निवेशकों के साथ रणनीति भी तैयार की गई है, जिससे झारखंड को आने वाले समय में बड़ा निवेश लाभ मिल सकता है।

मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को लेकर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा अगर सवाल उठा रही है, तो उसे पहले अपने 11 वर्षों के शासन का हिसाब-किताब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेश, विकास और रोजगार सृजन को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है।

वहीं, नगर निकाय चुनाव को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि चुनाव के बाद राज्य में सत्ता का विकेंद्रीकरण होगा। शहरों में जनप्रतिनिधियों की सरकार बनने से न सिर्फ स्थानीय समस्याओं का समाधान तेजी से होगा, बल्कि शहरी विकास की रफ्तार भी तेज होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निकाय चुनाव झारखंड के विकास को नई दिशा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *