नई दिल्ली। देशभर में आज 27 जनवरी 2026 को बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर सरकारी बैंकों के कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चलते नकद जमा-निकासी, चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट और अन्य शाखा-स्तरीय सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं, जिससे ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग
UFBU, जिसमें नौ प्रमुख बैंक यूनियनें शामिल हैं, पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांग कर रहा है। यूनियनों का कहना है कि मार्च 2024 में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के साथ हुए वेतन समझौते में इस पर सैद्धांतिक सहमति बनी थी, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। यूनियनों ने तर्क दिया कि RBI, LIC और केंद्र सरकार के कार्यालयों में पहले से ही पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है।
लगातार चार दिन बंद रहीं शाखाएं
यह हड़ताल ऐसे समय पर हुई है, जब 24 जनवरी (चौथा शनिवार), 25 जनवरी (रविवार) और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के कारण पहले ही बैंक बंद थे। ऐसे में लगातार चार दिनों तक बैंक शाखाएं बंद रहने से ग्राहकों की मुश्किलें और बढ़ गईं।
