नवादा ।द्वितीय जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन गुरुवार को संयुक्त श्रम भवन, नवादा के प्रांगण में आयोजित किया गया,जिसमें 346 युवाओं को नौकरी मिली । मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक (नियोजन), मगध प्रमंडल प्रियंका कुमारी ने किया । इस अवसर पर सहायक निदेश,उप प्रधानाचार्य, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, नवादा सदर, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का जिला नियोजन पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन द्वारा पौधा भेंट कर अभिनंदन किया गया। सभी पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया।
उप प्रधानाचार्य, सरकारी आईटीआई ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि सरकारी नौकरी के साथ-साथ युवाओं को अपने कौशल ज्ञान के आधार पर निजी कंपनियों में भी रोजगार के अवसर तलाशने चाहिए।
सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे स्टडी किट योजना, टूल किट योजना एवं समुद्र पार रोजगार ब्यूरो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
संयुक्त निदेशक ने अपने संबोधन में युवाओं को पहले कौशल अर्जन, फिर रोजगार तथा संभव हो तो स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल रोजगार पाने वाले ही नहीं, बल्कि रोजगार प्रदाता बनने का भी लक्ष्य रखें।
जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह नियोजन मेला केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों और अवसरों के बीच एक सशक्त सेतु है। यह मेला सरकार, उद्योग और युवाओं को एक मंच पर लाकर रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल विकास की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इसका उद्देश्य योग्य युवाओं को उनकी क्षमता के अनुरूप अवसर उपलब्ध कराना तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सुदृढ़ करना है।
नियोजन मेले में निजी क्षेत्र के कुल 25 नियोजकों ने भाग लिया। इस दौरान 1236 अभ्यर्थियों का बायोडाटा नियोजकों द्वारा प्राप्त किया गया, जिसमें साक्षात्कार के उपरांत 346 अभ्यर्थियों का स्थल पर ही चयन किया गया।
