हजारीबाग : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर सोमवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इसके साथ चुनावी भोंपू का कान फोडू शोर थम गया और प्रत्याशियों द्वारा घर का दरवाजा खटखटाने का सिलसिला जारी हो गया है। प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर तरह-तरह के लुभावने वायदे कर वोट करने की अपील कर रहे। कोई अभी से ही भगवान के शरण मे जाकर जीत की अर्जी लगा रहा तो कोई मन्नत मांग रहा है।
इस बार सदर विधानसभा क्षेत्र और बरही विधानसभा क्षेत्र के साथ बरकट्ठा का चुनाव काफी दिलचस्प रहने वाला है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न दलों ने प्रचार अभियान में अपनी सारी ताकत झोंक दी। विभिन्न दलों के रोड शो के कारण एक समय पूरा शहर थम सा गया प्रतीत हो रहा था। भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद,कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा, निर्दलीय प्रत्याशी उदय मेहता, निर्दलीय प्रत्याशी सचितानन्द पांडेय ने शहर में रोड शो किया।