रामगढ़ की हर गली में होगी पक्की सड़क, 70 करोड़ से बन रही 121 पीसीसी पथ

रामगढ़ : चुनाव खत्म हुआ तो रामगढ़ जिले में विकास योजनाओं का अंबार लग गया है। डीसी चंदन कुमार ने एक झटके में 70 करोड रुपए की लागत से 121 पीसीसी सड़क निर्माण का आदेश जारी कर दिया। सभी स्थानों पर काम शुरू भी हो गया है। शनिवार को डीसी चंदन कुमार ने बताया कि चुनावी वर्ष की वजह से लगभग पूरा साल रामगढ़ जिले में विकास की गति धीमी हो गई थी। लेकिन अब विकास को दुगनी रफ़्तार से आगे बढ़ाना है। शहर से लेकर गांव तक सड़कों का जाल बिछाना है, ताकि आवागमन में किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो।

डीसी ने बताया कि 121 योजनाओं की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। इसके अलावा जिस किसी गांव या शहर की गली में सड़क की आवश्यकता है, ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधी के माध्यम से आवेदन दें, तत्काल उस इलाके में काम शुरू हो जाएगा। डीसी चंदन कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिला के विकास एवं लोगो को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इसी उद्देश्य से डीएमएफटी मद से 70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। साथ ही उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किन्ही को लगता है कि उनके क्षेत्र में पीसीसी पथ होना चाहिए तो वे अविलंब अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *