प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर कर की आत्महत्या

पलामू : नाबालिग प्रेमिका ने शादी से इनकार किया तो प्रेमी ने घर से दस किलोमीटर दूर स्थित जंगल में फांसी लगाकर जान दे दिया। इधर सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई प्रेमिका ने भी घर से कुछ दूरी जंगल में फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेमिका की शादी ठीक हो जाने से प्रेमी लड़का काफी नाराज चल रहा था। लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन लड़की एक ही गांव के होने के कारण शादी करने से इन्कार कर गई थी, तो नाराज प्रेमी ने जान दे दी। मामला पलामू जिले के पाटन थाना अंतर्गत किसैनी के गोबरमारा टोला का है। जहां दो साल का प्रेम चढ़ा परवान ने दोनों की जान ले ली। पाटन पुलिस दो दिन पूर्व 14 फरवरी को नाबालिग प्रेमिका नीलम कुमारी 17 वर्ष पिता राजा सिंह का शव पेड़ से लटकते फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था, वहीं प्रेमी जीतेंद्र सिंह 18 वर्ष पिता श्याम बिहारी सिंह बीते 13 फरवरी से बकरी चराने के बहाने घर से फरार था। पाटन पुलिस द्वारा काफी खोजबीन के बाद रविवार को घर से दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंगल में शव पेड़ से लटका पाया गया।

पाटन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। ऐसे मृतक जीतेंद्र के परिजन 14 फरवरी को पाटन थाना में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था।

जानकारी मिली कि कुछ दिनों पूर्व मृतक जीतेंद्र सिंह अपनी प्रेमिका को गांव के मंदिर में रात को बुलाकर शादी करने के लिए कसम खिला रहा था, जो लड़की शादी के लिए राजी नहीं हुई तो प्रेमी जीतेंद्र ने लड़की को उसी समय धमकी दी कि शादी नहीं करोगी तो हम फांसी लगाकर जान दे देंगे। लड़का 13 फरवरी की शाम को लड़की के पास फोन कर फांसी लगाने की बात बताई।

इधर लड़की किसी को कुछ नहीं बताई और सदमें में घर से कुछ दूरी पर जाकर सखुआ पेड़ के फंदे से झुलकर जान दे दी। घटना की जानकारी के बाद मृतकों के घर पहुंचे जिप सदस्य संग्राम सिंह ने शोक-संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। संग्राम सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त किया। कहा कि आजकल इस तरह की घटना समाज को धूमिल कर रही है। अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि बच्चें नादानी में कोई गलत कदम ना उठा लें, जिससे समाज-परिवार की छवि धूमिल हो।

थाना प्रभारी लालजी ने पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *