नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को करोल बाग मार्केट में ‘जेल का जवाब वोट से’ कैंपेन के तहत सिग्नेचर अभियान चलाया। एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान ‘आई सपोर्ट केजरीवाल’ लिखे बोर्ड पर लोगों ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री के समर्थन में संदेश लिखे।डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि जिस तरह से भाजपा पूरे देश में तानाशाही चला रही है, आज जनता उसका जवाब देने के लिए तैयार है। जनता समझ चुकी है कि किस प्रकार से विपक्ष को खत्म किया जा रहा है। हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोग देश से तानाशाही का अंत करने जा रहे हैं।
करोल बाग मार्केट में ‘आई सपोर्ट केजरीवाल’ का पोस्टर लगाया गया था, जिसपर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए और अरविंद केजरीवाल के नाम संदेश लिखकर अपना समर्थन जताया। कई समर्थन जेल का जवाब वोट से का ह्यूमन बैनर बनकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। इस दौरान मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने भी पोस्टर पर हस्ताक्षर कर लोगों से अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की अपील की। इस दौरान समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने जेल का जवाब वोट से और लड़ेंगे-जीतेंगे के जमकर नारे लगाए। इस दौरान एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि आज हम करोल बाग मार्केट में सिग्नेचर के माध्यम से जनता का समर्थन ले रहे हैं। आम आदमी पार्टी इस बार इंडिया गठबंधन के तहत दिल्ली में 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बाकी 3 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।