सिमडेगा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), रांची की टीम ने मंगलवार, 2 दिसंबर 2025 को सिमडेगा गृहरक्षक वाहिनी कार्यालय के मुंशी श्याम कुमार गुप्ता को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कार्यालय परिसर में की गई, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। शाहपुर डीपा टोली निवासी बोनिफास डुंगडुंग (37) ने ACB को लिखित शिकायत दी थी कि मुंशी श्याम कुमार गुप्ता उनके ड्यूटी से संबंधित कमान-पत्र निर्गत करने के बदले 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए सीधे मामला ब्यूरो को सौंप दिया। ACB ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद रांची थाने में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7(ए) के तहत कांड संख्या 21/25 (1 दिसंबर 2025) दर्ज किया गया। सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर ACB ने छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 45 वर्षीय श्याम कुमार गुप्ता, पिता स्व. रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, निवासी बोलबा (सिमडेगा), को शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर बरामद राशि को जब्त कर लिया गया।
