पटना ; बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अधूरी तैयारी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नाखुश है अब उन्होंने खुद कमान संभाल ली है। गुरुवार देर रात तक वे प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ लगातार बैठक करते रहे। शाह ने एक-एक सीट की समीक्षा करते हुए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का टास्क स्थानीय नेताओं को सौंपा। सूत्रों के मुताबिक, कुछ सीटों पर असंतोष की खबरों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठकों में अमित शाह ने पदाधिकारियों और चुनाव समिति के सदस्यों से अलग-अलग मुलाकात की। उन्होंने सीटवार तैयारियों, टिकट बंटवारे और गठबंधन समन्वय की समीक्षा की। शाह ने प्रदेश नेतृत्व से जमीनी रिपोर्ट मांगी और एनडीए के भीतर बेहतर तालमेल पर जोर दिया। शुक्रवार को अमित शाह सारण जिले के तरैया और अमनौर में भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे। इसके बाद वे पटना के ज्ञान भवन में बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें शिक्षाविद्, उद्योगपति, चिकित्सक और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भाग लेंगे।