जयपुर : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से चार लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउण्ड ब्रेकिंग तथा लगभग 9300 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। श्री शाह ने सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में नये कानूनों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद इसका अवलोकन किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने रिमोट बटन दबाकर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने प्रदेश के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए उनके अभिभावकों के बैंक खाते में 240 करोड़ एवं पांच लाख दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के 364 करोड़ रुपये की राशि का हस्तान्तरण किया। उन्होंने 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ भी किया। श्री शाह ने प्रदेश के दूरदर्शी विकास की संकल्पना को समर्पित ‘विकसित राजस्थान-2047 कार्ययोजना’ का विमोचन भी किया।
श्री शाह ने शुरुआत में एफएसएल के 56 वाहनों और महिला सुरक्षा पेट्रोलिंग के लिए 100 स्कूटी एवं मोटरसाइकिलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेम चंद बैरवा और राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा , केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा मौजूद थे।
इस अवसर पर जिन कार्यों का लोकार्पण हुआ उनमें भुसावर बाईपास एवं सड़क निर्माण के 436.54 करोड़ के 20 कार्य, पशु चिकित्सा उपकेन्द्र एवं पशु चिकित्सालयों के 1108.57 करोड़ के 57 कार्य, खारा पानी एक्वाकल्चर प्रयोगशाला चूरू के 1.40 करोड़ के कार्य, बीमा भवन, उपपंजीयक एवं उप महानिरीक्षक कार्यालय, जयपुर के भवनों का निर्माण 179.69 करोड़ रुपए के तीन कार्य, अभीम योजना के तहत ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिटों के भवन निर्माण के 615.81 करोड़ के 12 कार्य, 15वां वित्त आयोग के तहत उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के 723.10 करोड़ के 21 कार्य, एनआरएचएम के तहत ड्रग वेयर हाउस एवं लैक्टेशन मैनेजमेन्ट युनिट, चित्तौड़गढ़ के भवनों के 158.60 करोड़ के दो कार्य शामिल हैं।
इसी तरह वन स्टॉप सेन्टर भवनों के 73.62 करोड़ के दो कार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोपालगढ़ (जोधपुर) के भवन निर्माण के 667.65 करोड़ के कार्य, डाइट, राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवनों के निर्माण के 25.40 करोड़ के 9 कार्य, राजकीय आयुर्वेद औषधालयों के भवनों के निर्माण के 350.00 करोड़ के 12 कार्य, राजकीय होम्योपैथिक औषधालय भवनों के निर्माण के 32.44 करोड़ के 2 कार्य, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परियोजनाओं के 236.75 करोड़ के 3 कार्य, स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत कोटा शहर के इन्द्र विहार एवं राजीव गांधी नगर की जलवितरण प्रणाली के सुदृढीकरण के 12.55 करोड़ के कार्य, लव कुश वाटिका, जोरमा, उदयपुर के 136.96 करोड़ रुपए के कार्य, सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रेक के निर्माण के 38.83 करोड़ के चार कार्य शामिल हैं।