सिवान। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सिवान जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिवान की यह भूमि महान राजेंद्र बाबू की भूमि है, जिन्होंने देश को संविधान दिया और राष्ट्रपति के रूप में देश का गौरव बढ़ाया। शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक भूमि ने कभी शहाबुद्दीन के आतंक और लालू-राबड़ी राज के अत्याचार सहे थे, लेकिन आज बिहार में कानून का राज कायम है। उन्होंने कहा, “लालू-राबड़ी के जंगलराज के दौरान सिवान लहूलुहान हुआ, शहाबुद्दीन का खौफ सबने देखा। लेकिन अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सौ शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो किसी का बाल-बांका नहीं कर सकते।” उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “लालू जी ने उसी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देने का काम किया है, लेकिन सिवान की जनता अब ठान चुकी है — जंगलराज वापस नहीं आने देगा।” शाह ने दावा किया कि “सच्ची दीपावली 14 नवंबर को तब होगी जब लालू के बेटे का सुपड़ा साफ हो जाएगा।” उन्होंने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है। सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 11 वर्षों में गरीबों को मुफ्त राशन, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, 15 करोड़ घरों में नल से जल और 4 करोड़ लोगों को पक्का घर देने का काम किया है।
