जम्मू कश्मीर के 100 प्रत्याशियों में से 89 की जब्त हुई जमानत

अनंतनाग : अनंतनाग राजौरी सीट पर नेकां के मियां अलताफ अहमद की जीत हुई जबकि पीडीपी की महबूबा मुफ्ती की हार हुई पर बाकी के 18 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई जिनमें डीपीएपी के मोहम्मद सलीम पर्रे और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी जफर इकबाल मंहास भी शामिल है जिनके लिए भाजपा ने भी प्रचार किया था।

इधर, श्रीनगर लोकसभा सीट पर यहां नेकां के सईद आगा रहुल्लाह मेंहदी की जीत हुई तो पीडीपी के बाहिद उर रहमान पर्रा की हार हुई पर बाकी के 22 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये इनमें जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अश्फर मीर तो डीपीएपी के आमिर अहमद बट भी शामिल है। जबकि बारामूला सीट से निदर्लीय अब्दुल राशिद शेख जीते और नेकां के उमर अब्दुल्ला की हार हुई है और जम्मू कश्मीर प्यूपल्स कांफ्रैंस से सज्जाद लोन तीसरे स्थान पर रहे जबकि बाकी के 19 प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बची। जबकि जम्मू-रियासी लोकसभा सीट से भाजपा के जुगल किशोर शर्मा जीते और कांग्रेस के रमण भल्ला की हार हुई पर यहां पर बाकी 20 प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो गई जिनमें एकम सनातन भारत दल के फाउंडर अंकुर शर्मा भी शामिल है।

वहीं उमधुपर-डोडा सीट से भाजपा डा. जतिन्द्र सिंह की जीत हुई तो कांग्रेस के चौ. लाल सिंह की हार हुई जबकि बाकी के 10 प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बची जिनमें डीपीएपी के प्रत्याशी जीएम सरूरी भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *