देवघर: जिले में अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक की एक ब्रांच को निशाना बनाया। हथियारबंद छह अपराधी बैंक में घुसे और बंदूक की नोंक पर कर्मचारियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद बैंक मैनेजर पर हमला कर करीब एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए बैंक के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। शहर और बाहरी इलाकों में नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच चल रही है। बैंक कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों के पास हथियार थे और उन्होंने धमकाकर लूटपाट की। पुलिस ने हालांकि लूटी गई राशि का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि रकम लगभग ₹1 करोड़ से अधिक है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से मधुपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।