जलडेगा : प्रखंड कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान कर्मियों ने यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित वाहन संचालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को बढ़ावा देने तथा आम नागरिकों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। मौके पर बीडीओ डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कर्मियों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और समाज में भी इसके प्रति जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
