बक्सर जिले में ब्रह्मपुर प्रखंड में गुरुवार को निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह कल्याण पदाधिकारी एकता भाई लक्की को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई बीआरसी भवन स्थित उनके कार्यालय में की गई। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर अधिकारी को अपने साथ पटना ले गई। इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया।
निगरानी विभाग की डीएसपी रीता सिन्हा ने बताया कि गायघाट गांव स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक सुधीर कुमार पाठक ने विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि उनके बकाया एरियर भुगतान के एवज में प्रभारी बीईओ द्वारा दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। रिश्वत नहीं देने पर भुगतान जानबूझकर रोका जा रहा था।
शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और कार्यालय में छापेमारी कर आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। बताया जाता है कि प्रभार संभालने के बाद से ही अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। शिक्षकों की उपस्थिति, एरियर भुगतान समेत अन्य कार्य बिना रिश्वत के नहीं किए जाने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
