पटना। एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर चल रहे असमंजस के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा। पार्टी के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा और मौजूदा जदयू सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश ने आरजेडी का दामन थामा तीनों नेताओं ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि “राजद हर वर्ग और समुदाय के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश कर रही है, और इन नेताओं का जुड़ना इस दिशा में एक नया कदम है।”राहुल शर्मा, जदयू के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के पुत्र हैं और भूमिहार समुदाय से आते हैं, जबकि संतोष कुशवाहा नालंदा क्षेत्र में जदयू के पुराने चेहरे रहे हैं।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन नेताओं के आने से भूमिहार बहुल इलाकों और दक्षिण बिहार के कई विधानसभा क्षेत्रों में राजद को मजबूती मिल सकती है, जो अब तक जदयू का परंपरागत प्रभाव क्षेत्र माना जाता रहा है।कार्यक्रम के दौरान आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव और बीमा भारती भी मौजूद रहे।