‘पंचायत 3’ के मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई वेब सीरीज

लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन आ गया है। ‘पंचायत 2’ के बाद दर्शकों को इस सीरीज के अगले पार्ट का इंतजार था। कुछ दिनों पहले ‘पंचायत 3’ को लेकर घोषणा की गई थी। इस वेब सीरीज के तीसरे पार्ट का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई। आख़िरकार 28 मई को ‘पंचायत 3’ सीरीज़ दर्शकों के सामने आ गई, लेकिन रिलीज होते ही वेब सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई है।

‘पंचायत’ ओटीटी पर सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है। ‘पंचायत’ का पहला सीज़न 3 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ किया गया था। इसके बाद दर्शकों के रिस्पॉन्स को देखते हुए ‘पंचायत-2’ 20 मई. 2022 को दर्शकों के सामने आई। इसके बाद दर्शक ‘पंचायत-3’ के लिए उत्साहित हो गए। पंचायत का तीसरा सीज़न हाल ही में अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया गया। लेकिन, रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद ‘पंचायत-3’ वेब सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे मेकर्स की चिंता बढ़ गई है। ‘पंचायत-3’ वेब सीरीज तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरुल्ज़ जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है।

वेब सीरीज ‘पंचायत’ में गांव की राजनीति की हल्की-फुल्की कहानी पेश की गई है। फुलेरा गांव में सचिव बनकर आये अभिषेक त्रिपाठी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। ‘पंचायत’ में अभिनेता जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाया था। जबकि रघुवीर यादव, नीना गुप्ता की प्रमुख भूमिका थी। दूसरे सीजन के आखिरी एपिसोड ने दर्शकों को रुला दिया। अब ‘पंचायत-3’ में फुलेरा पंचायत में नया सचिव कौन होगा इसकी दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी। ‘पंचायत-3’ में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव के साथ सुनीता राजवार, पंकज झा, सांविका, चंदन रॉय अहम भूमिकाओं में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *