बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर के डीएओ 19 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो(वीआईबी) ने शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो ने आज यह कार्रवाई उनके चर्च रोड स्थित निजी आवास पर की। निगरानी टीम ने उन्हें 19 हजार रुपये रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पूरे कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है।
आरोप है कि सुधीर कुमार ने संविदा कर्मी संतोष कुमार से सेवा विस्तार और पुनः योगदान के बदले कुल दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोपी अधिकारी के पास परियोजना निदेशक (आत्मा) और सहायक निदेशक (शस्य), तिरहुत प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार भी था। पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर 2025 को वह पहले ही 1 लाख 81 हजार रुपये दे चुका था। यह रकम उसने बैंक से कर्ज लेकर, पत्नी के गहने गिरवी रखकर और अपनी गाड़ी बेचकर जुटाई थी। इसके बावजूद अधिकारी शेष 19 हजार रुपये के लिए लगातार दबाव बना रहे थे।
मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर संतोष कुमार ने 11 दिसंबर 2025 को पटना स्थित निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
योजना के अनुसार शनिवार को जब पीड़ित बचे हुए रुपये देने आरोपी अधिकारी के आवास पर पहुंचा, उसी समय पहले से मौजूद निगरानी टीम ने उन्हें घूस की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी विभाग के डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी अधिकारी के आवास की तलाशी ली जा रही है, ताकि आय से अधिक संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों का पता लगाया जा सके। गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम आरोपी को लेकर पटना रवाना हो गई है, जहां उन्हें विशेष निगरानी अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *