आरा। आरा में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बेटे के अफेयर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। दोनों की गुरुवार की देर रात गोली मारकर हत्या की गई है। मर्डर के बाद दोनों की लाश सड़क किनारे फेंक कर बदमाश फरार हो गए।
मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना इलाके के कसाप गांव के रहने वाले प्रमोद महतो (45) और उनके बेटे प्रियांशु मौर्य (20) के रूप में हुई है। अपराधियों ने पहले प्रमोद के गर्दन पर ब्लेड से वार किया गया इसके बाद एक गोली पीठ और दूसरी दाढ़ी के पास मारी गई है। जबकि प्रियांशु को सिर पर गोली मारी गई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव नट स्थान के पास शुक्रवार की सुबह मिठाई दुकानदार और उनके बेटे का शव बरामद किया गया। दोनों को सिर और शरीर में गोली मारी गई है।
शाम को परिवार ने सड़क पर शव रखकर तीन किलोमीटर लंबा जाम कर दिया। पुलिस ने सभी को समझाकर हटाया
